* यात्रियों को पौन घंटे परेशानी
अमरावती/दि.9– बडे सवेरे काटोल से अकोला हेतु रवाना हुई राज्य परिहन निगम की बस गुरुवार सुबह 10.30 बजे नांदगांवपेठ टोल नाके पर अटक गई. दरअसल एसटी बस का फास्ट टैग रिचार्ज खत्म हो गया था. जिससे उसमें सवार दर्जनों यात्रियों को नाहक पौन घंटे तक परेशानी झेलनी पडी. कुछ देर के लिए बस के पीछे चल रहे वाहन भी टोल नाके पर अटक गए थे.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे वरुड से काटोल डेपो की बस एमएच-40/वाय-5295 अकोला के लिए रवाना हुई. जब बस अमरावती पहुंचने वाली थी, तभी नांदगांव पेठ टोल नाके पर उसका रिचार्ज नहीं होने से वह अटक गई. ऐसे में काटोल डिपो प्रबंधक को कॉल की गई. उन्होंने आधा पौन घंटा बाद फास्ट टैग रिचार्ज उपलब्ध करवाया. तब जाकर बस आगे बढी. यात्रियों ने राहत की सांस ली. कुछ यात्री अमरावती नजदीक होने से अन्य वाहनों से पहुंच गए.
* एक यात्री का कहना
शेंदुरजनाघाट के अतुल काले ने कहा कि एसटी निगम के लापरवाह कामकाज का खामियाजा बस यात्रियों को भुगतना पडा. समय पर चेक कर लेते तो यात्रियों को परेशानी तो नहीं होती.