चांदुर बाजार में एसटी बस गैस पर दौडेगी
अधिक दुर्घटनावाले 14 विभागो को कारण बताओ नोटिस
परतवाडा /दि. 17– डिजल पर चलनेवाली एसटी बस नैसर्गिक गैस पर चलाने का निर्णय एसटी महामंडल ने लिया है. अमरावती विभाग के चांदुर बाजार डिपो का इसके लिए चयन किया गया है.
राज्य के एसटी महामंडल अंतर्गत अमरावती विभाग के एसटी का दुर्घटना का प्रमाण काफी कम है. दुर्घटना का प्रमाण अधिक रहनेवाले 14 विभागो को कारण बताओ नोटिस दी गई है. मुंबई के केंद्रीय कार्यालय में इस विभाग की पेशी रखी गई है. अमरावती विभाग के चांदुर बाजार डिपो की सभी एसटी बस गैस पर चलनेवाली है. इसमें नैसर्गिक गैस का इस्तेमाल किया जानेवाला है. इस निमित्त डिपो की बस के डिजल इंजन का गैस इंजन में रुपांतर किया जानेवाला है. विविध चरणों में डिपो की सभी बस को गैस कीट बैठाई जानेवाली है. एसटी महामंडल की इलेक्ट्रीक बस जिले में दौडनेवाली है.
* राष्ट्रीय सडक सुरक्षा अभियान
एसटी महामंडल हर वर्ष जनवरी में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा अभियान चलाता है. इस अभियान का उद्घाटन विभागीय यातायात अधिकारी योगेश ठाकरे के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर यात्री और कर्मचारियों के लिए एसटी महामंडल की तरफ से चलाए जा रहे विविध महत्वपूर्ण योजना की जानकारी चालक, वाहक, यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और प्रशासकीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को योगेश ठाकरे ने दी.
* संभाग में एसटी बस दुर्घटना का प्रमाण कम
अमरावती विभाग के एसटी बस का दुर्घटना का प्रमाण काफी कम है. चांदुर बाजार डिपो के सभी एसटी बसेस आगामी कुछ समय में नैसर्गिक गैस पर दौडनेवाली है.
– योगेश ठाकरे, विभागीय यातायात अधिकारी.