अमरावती

महीनेभर में एसटी बसों का सफर कैशलेस

अमरावती में दी गई 1058 ईबी कैश मशीन

अमरावती/दि.20- महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम अर्थात एसटी बसों का सफर अगले महीनेभर में कैशलेस हो जाएगा. नई कंपनी की एनड्राइड बेस इलेक्ट्रीक टिकट मशीन एसटी वाहकों को मिलने जा रही है. अमरावती डिपो को 1058 मशीन दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मशीन से यात्री फोन पे, गुगल पे, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से टिकट ले सकेंगे.
एसटी विभाग ने बताया कि, कंडक्टर्स को पहले ट्राइमेक्स कंपनी की मशीने दी गई थी. किंतु यह मशीन बार-बार बंद हो रही थी. वाहकों के लिए सिरदर्द साबित हो रही थी. इसलिए एसटी निगम ने ईबी कैश कंपनी से नई इलेक्ट्रानिक टिकट इशु मशीन खरीदी है. प्रयोग के तौर पर मुंबई और ठाणे विभाग में सभी वाहकों को यह मशीन दी गई है. इसकी खामियों का पता लगाया जा रहा है. वाहकों को नई मशीन के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. एसटी विभाग के अनुसार महीनेभर के अंदर सभी डिपो में मशीन उपलब्ध होगी. एसटी के 34 हजार वाहक मशीन का उपयोग करेंगे.
एसटी निगम के पास पुरानी 38533 मशीन है. जिसमें से 18 हजार अर्थात 42 प्रतिशत खराब पडी है. अकोला, बुलढाणा, वर्धा, जलगांव गडचिरोली विभागों में आधे से अधिक मशीन खराब पडी है.
* इस प्रकार होगा मशीन वितरण
विभाग                   मशीन
अमरावती             1058
नागपुर                 1082
वर्धा                      599
जलगांव               1986
मुंबई                    702
नांदेड                   1290
बीड                      1172
परभणी                1024
सांगली                 1674
सोलापुर               2058
सातारा                1702
पुणे                     1720
कोल्हापुर            1752
ठाणे                   1652

Related Articles

Back to top button