असदपुर से येवता रास्ते पर गढ्ढे के कारण एसटी बंद
विद्यार्थी सेना व गावंवासियों द्बारा अनशन की चेतावनी

भातकुली/दि.28– असदपुर, सावली, येवता, परतवाडा की ओर जानेवाला मुख्य रास्ता असदपुर से येवता दौरान रास्ते पर पूरी तरह गढ्ढे पडे है. जिसके कारण रास्ता चोडा हो गया है. परिणामस्वरूप असदपुर, परतवाडा बस फेरियां बद हो गई है. जिसके कारण किसान व विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है.
चुनाव सामने आने पर सभी जनप्रतिनिधि की नींद खुल जाती है. अब इस लोकप्रतिनिधि का भी अनदेखा किए जाने का आरोप ग्रामवासियों की ओर से लगाया जा रहा है. जिसके कारण तत्काल असदपुर, परतवाडा बसफेरिया शुरू न होने पर विद्यार्थी सेना तथा गांववासी बेमुदत अनशन पर बैठेंगे, ऐसी चेतावनी इस समय दी गई. चुनाव में प्रचार के लिए आए जनप्रतिनिधि से भी इस संबंध में जबाब पूछा जायेगा. ऐसा ग्रामवासियों की ओर से कहा जा रहा है.