अमरावती

एसटी ने 2 भैसों को कुचला

सेमाडोह की घटना

परतवाडा/दि.20– समिपस्थ धारणी मार्ग पर सेमाडोह के निकट राज्य परिवहन निगम की सरकारी एसटी बस ने चराई के बाद अपने घर लौट रहे जानवरों के झुंड को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते 2 भैसों की जगह पर ही मौत हो गई. वहीं एक भैस व एक गाय गंभीर रुप से घायल हुई. यह हादसा सोमवार की शाम 6 बजे घटित हुआ था.
जानकारी के मुताबिक सेमाडोह मेें रहने वाला पशुपालक रोशन नत्थु घुमारे (26) हमेशा की तरह शाम के समय अपने दुधारु मवेशियों को चराई के बाद अपने घर की ओर लेकर जा रहा था. तभी यहां से गुजर रही रापनि बस क्रमांक एमएच-40/सीएम-5924 ने जानवरों के झुंड को जोरदार टक्कर मारी. जिसकी वजह से दो जानवर मौके पर ही मारे गए तथा दो जानवर बुरी तरह से घायल हुए. शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने मामला र्द किया है.

Back to top button