अमरावती

खोलापुर फाटा के पास एसटी चालक पर पाइप से हमला

अमरावती/दि.27– अकोट डिपो के एसटी बस चालक पर दर्यापुर से अमरावती मार्ग पर खोलापुर फाटा के पास पाइप से हमला किया गया. इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक अकोट निवासी चालक अमोल गावंडे सोमवार को दोपहर 4 बजे के दौरान अकोट से नागपुर बस लेकर जा रहे थे तब खोलापुर फाटा के पास 10 से 15 लोगों ने बस रोकने के लिए हाथ दिखाया. स्टॉपेज न रहने से अमोल गावंडे बस को आगे चलाकर ले गए. इस दौरान बस का पीछा करते हुए 2 से 3 अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे. इसमें से एक ने उस पर पाइप से हमला कर दिया. इस हमले में अमोल गावंडे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर खोलापुर के थानेदार वर्गे का दल तत्काल आ पहुंचा. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. पुलिस ने समीर खान उर्फ अमजद खान को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच खोलापुर पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button