यातायात नियमों के उल्लंघन पर एसटी चालक को अपनी जेब से भरना पडा दंड
यातायात विभाग ने 33 हजार रुपयों का दंड किया वसूल

अमरावती/दि.29- एसटी महामंडल के चालकों द्वार कई बार यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता, ऐसे में एसटी चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के चलते दंड होने पर दंड की रकम उसके वेतन से वसूल की जाती है. जिले में विगत कुछ माह के दौरान राज्य परिवहन निगम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले 15 एसटी चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की है. जिसके तहत विभाग के अमरावती, परतवाडा, वरुड, मोर्शी व दर्यापुर एसटी आगार के संबंधित बस चालकों से दंड के तौर पर 33 हजार 400 रुपए वसूल किए गए है.
बता दें कि, एसटी बस चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा संबंधित बस के क्रमांक सहित दंड की रसीद एसटी महामंडल को भेजी जाती है और बस क्रमांक के आधार पर उस दिन ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले एसटी बस चालक से एसटी प्रशासन द्वारा दंड वसूल किया जाता है.
* 15 चालकों ने भरा 33 हजार का दंड
एसटी महामंडल ने विगत कुछ माह के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवाले अपने 15 एसटी चालकों से करीब 33 हजार 400 रुपयों का दंड वसूल किया है.
* प्रति वर्ष हजारों का दंड
एसटी महामंडल ने स्पष्ट नीति तय की है. जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालक से दंड की रकम वसूल की जाती है. जिसके चलते अमरावती विभाग ने भी विगत एक वर्ष के दौरान नियमों का पालन नहीं करनेवाले एसटी बस चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है.
* एसटी बस चालकों को यातायात नियमों की समय-समय पर प्रशिक्षण के जरिए जानकारी दी जाती है और इसके बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर यातायात विभाग द्वारा लगाए जानेवाले दंड की रकम को संबंधित चालक से ही वसूल किया जाता है.
– योगेश ठाकरे
विभागीय यातायात अधिकारी, रापनि.
* नियमानुसार कार्रवाई
एसटी बस चालक द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किए जाने की बात समझ में आने पर संबंधित बस क्रमांक के आधार पर उस दिन बस पर ड्यूटी हेतु तैनात रहनेवाले एसटी बस चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाती है.