एसटी कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित

अमरावती/दि.12– एसटी कर्मचारियों को मार्च महीने में आधा ही वेतनम महामंडल द्वारा दिया गया था. जिसमें संतप्त एसटी कर्मचारी शुक्रवार से हडताल करने वाले थे. लेकिन गुरुवार को शासन द्वारा मंगलवार तक बकाया वेतन दिये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद एसटी कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. जिसकी वजह से शुक्रवार को अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिलेभर में एसटी की सेवा शुरु रही.
एसटी कर्मचारियों का कहना है कि, उन्हें मार्च महीने का शत प्रतिशत वेतन नहीं दिया गया. उनका 44 प्रतिशत वेतन बकाया है. एसटी कर्मचारियों ने इससे पहले भी अपनी विविध मांगों को लेकर 6 महीने तक कामबंद आंदोलन किया था. जिसमें अब तक की उनकी मांगे पूर्ण नहीं हुई. मंगलवार तक वेतन नहीं दिया गया, तो बुधवार से एसटी कर्मचारी फिर से तीव्र आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी संगठना के जयसिंग चव्हाण ने दी.