अमरावती

एसटी कर्मचारियों ने किया भीख मांगों आंदोलन

आटो युनियन में तिरंगा झंडा लहराया

अमरावती/ दि.27– पिछले दो माह से अधिका समय से राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी राज्यव्यापी हडताल पर है. ऐसे में कल 26 जनवरी के अवसर पर तिरंगा झंडा लहराने के बाद एसटी कर्मचारियों ने भीख मांगों आंदोलन किया.
अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों के लिए दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एसटी कर्मचारी हडताल पर है. राज्य सरकार व्दारा उनकी मांगों को लेकर किसी तरह के ठोस कद नहीं उठाए गए. लंबे समय से हडताल पर होने के कारण एसटी कर्मचारियों के परिवार पर भुखे मरने की नौबत आ गई है. ऐसे में राज्य परिवहन निमग में कार्यरत रहने वाले कर्मचारियों ने सबसे पहले आटो युनियन प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा लहराया. इसके बाद कर्मचारियों ने जयस्तंभ चौक और इर्विन चौक परिसर में भीख मांगों आंदोलन किया. इस समय बडी संख्या में एसटी कर्मचारियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button