अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी की सुविधा बढी फिर भी बगैर टिकट वालों से 18 हजार का जुर्माना वसूल

विभाग में 175 यात्रियों पर रापनि के जांच दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.10– राज्य के एसटी महामंडल की बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए विविध तरह की सुविधा योजना घोषित की गई है, ऐसा रहने के बावजूद बगैर टिकट के सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कुछ कम नहीं हो रही है. पिछले 10 माह में अमरावती विभाग में एसटी बस में टिकट की जांच करने वाले दल ने करीबन 18 हजार 974 रुपए का जुर्माना 175 यात्रियों से वसूल किया है.
महामंडल ने 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क और महिलाओं को 50 प्रतिशत शुल्क में सफर की सुविधा दी है. इसके अलावा अनेक घटकों को किराये में सुविधा दी है, ऐसा रहते हुए भी कुछ यात्री बगैर टिकट सफर करते दिखाई देेते है. इन यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया है.

* 175 पकडे गये
राज्य परिवहन महामंडल के जांच दल ने विविध मार्ग पर दौडने वाली एसटी बसेस के यात्रियों की टिकट की जांच की है. अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक 175 बगैर टिकट वाले यात्री पकडे गये है. इन सभी यात्रियों से 18 हजार 974 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.

* सर्वाधिक जुर्माने की वसूली नवंबर माह में
एसटी बसेस में बगैर टिकट सफर करने वाले 38 यात्री नवंबर 2023 में जांच दल द्वारा पकडे गये. इन यात्रियों से 2,945 रुपए जुर्माना वसूल किया गया.

* विभिन्न मार्गों पर हर दिन जांच
राज्य परिवहन महामंडल के टिकट जांच दल द्वारा हर दिन विभिन्न मार्गों पर एसटी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट जांच की जाती है. इस जांच में पिछले 10 माह मेें 175 बगैर टिकट सफर करने वाले यात्रियों से 18,974 रुपए जुर्माना एसटी महामंडल के अमरावती विभाग ने वसूल किया है.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक, अमरावती.

* एक वर्ष में माहनिहाय कितना जुर्माना वसूल?
माह        वसूल किया जुर्माना
अप्रैल             910
मई               4,065
जून              1,745
जुलाई           1,799
अगस्त            360
सितंबर         1910
अक्तूबर        2,180
नवंबर           2,945
दिसंबर         1,490
जनवरी,24    1,570

Related Articles

Back to top button