अमरावती

उत्सव से एसटी सरपट

वरुड मार्ग ने किया मालामाल

8 करोड 96 लाख आमदनी
अमरावती -दि.7 कोरोना के बाद एसटी निगम के कर्मचारियों की हडताल से रुकी बसों की रफ्तार अब सरपट हो गई है. जिससे जिले और संभाग में एसटी निगम की आमदनी में बढोत्तरी हुई है. विभाग को 8 करोड 96 लाख से अधिक आय होने की जानकारी नियंत्रक श्रीकांत गभने ने दी. गत सितंबर माह में अमरावती डेपो का कलेक्शन सर्वाधिक 1 करोड 59 लाख रुपए रहने की अधिकृत जानकारी है. ऐसे ही वरुड मार्ग पर चल रही एसटी बसों ने परिवहन निगम को काफी कमाकर दिया है.
* सितंबर में डेपो निहाय आमदनी
अमरावती- 1,59,61,000, बडनेरा- 99,26,000, परतवाडा- 1,39,51,000, वरुड- 1,09,11,000, चांदूर रेल्वे 86,20,000, दर्यापुर- 1,16,72,000, मोर्शी- 18,37,000, चांदूर बाजार 14,97,000.

Back to top button