* 6 विभागो से 5 हजार गाडियां
अमरावती/दि.7- 25 जून से 5 जुलाई तक राज्य परिवहन निगम एसटी महामंडल ने 6 विभाग में पंढरपुर यात्रा हेतु 5 हजार बसेस चलाई. जिसका 16 लाख 73 हजार से अधिक वारकरियों ने लाभ लिया. इससे एसटी निगम को 50 करोड 49 लाख रुपए की कमाई हुई. निगम सूत्रों ने बताया कि अपने लाडले विठूराया के दर्शन हेतु निकली महिला यात्रियोें को आधे दाम की सुविधा देने के साथ 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ वारकरियों को नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिला. ऐसे वारकरियों की भी संख्या हजारों में होने का दावा सूत्रों ने किया.
अमरावती, नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद, मुंबई और पुणे ऐसे 6 विभाग से खास बसेस चलाई गई थी. अमरावती से 750, नागपुर से 110, नाशिक से 1100, पुणे से 1250, मुंबई से 540, औरंगाबाद से 1250 बसेस चलाई गई थी. जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला. लाखों वारकरियों ने एसटी से सफर को प्राथमिकता दी.
एसटी सूत्रों ने बताया कि वाखरी के रिंगण समारोह के लिए भी बसेस उपलब्ध की गई थी. उसी प्रकार इस बार आषाढी वारी करनेवालों का श्री विठ्ठल-रक्मिणी वारकरी बीमा कवच योजना अंतर्गत प्रत्येक का 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी किया गया था.