गर्मी की छुट्टियों में एसटी ने बढाई बसों की फेरियां
यात्रियों की भीडभाड को ध्यान में रख अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

अमरावती/दि.15– राज्य परिवहन महामंडल के अमरावती विभाग में गर्मी के मौसम दौरान होनेवाली यात्रियों की भीडभाड को ध्यान में रखते हुए बसों की फेरियां बढाने के साथ ही अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. जिसके चलते 15 अप्रैल से 26 जून के दौरान रापनि की 20 अतिरिक्त बसें दौडेंगी. जिसका टाईम टेबल भी घोषित कर दिया गया है.
ज्ञात रहे कि, गर्मी की छुट्टियों के दौरान एसटी बसों से यात्रा करनेवाले लोगों की संख्या काफी अधिक रहती है. कई लोग अपने बच्चों की शालेय छुट्टियां शुरु हो जाने पर छुट्टियों का आनंद लेने हेतु घुमने-फिरने के लिए बाहरगांव जाते है. साथ ही इस दौरान वैवाहिक सीजन की भी धूम रहती है. जिसके चलते लोगबाग अपने रिश्तेदारों के यहां होनेवाले शादी-ब्याह में शामिल होने के लिए सपरिवार एक शहर से दूसरे शहर जाते है. ऐसे में भीडभाड की वजह से यात्रियों को कोई असुविधा न हो इस बात के मद्देनजर रापनि के अमरावती विभाग के कुछ आगारों से लंबी व मध्यम दूरी वाले मार्गो पर 20 अतिरिक्त बसे चलाने का निर्णय लिया गया है. रापनि के इस निर्णय के चलते यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी. साथ ही अतिरिक्त बसों के चलते यात्रियों की यात्रा आरामदायक व सुखद रहेगी.
* इन मार्गो पर बढाई गई फेरियां
अमरावती-नागपुर
अमरावती-अकोला
अमरावती-यवतमाल
परतवाडा-अकोट
दर्यापुर-हिंगणघाट
मोर्शी-नागपुर
चांदुर रेलवे-बुलढाणा
चांदुर रेलवे-संभाजी नगर
वरुड-हिंगोली, परभणी
* इन आगारों से छुटेगी अतिरिक्त बसे
15 अप्रैल से 26 जून के दौरान अमरावती विभाग के अमरावती, वरुड, परतवाडा, चांदुर रेलवे, दर्यापुर, मोर्शी व चांदुर बाजार बसस्थानकों से अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है.
* गर्मी की छुट्टियों दौरान एसटी बसों में होनेवाली यात्रियों की भीडभाड को ध्यान में रखते हुए आगामी दो माह तक 20 अतिरिक्त बसे चलाने तथा कुछ मार्गो पर बसों की फेरियां बढाने का निर्णय रापनि प्रशासन द्वारा लिया गया है. जिसका यात्रियों ने लाभ लेना चाहिए.
– योगेश ठाकरे
विभागीय यातायात अधिकारी
रापनि, अमरावती.