अमरावतीमहाराष्ट्र

आषाढी यात्रा के लिए एसटी मोर्शी से पंढरपुर रवाना

‘जय हरि विठ्ठल’ की गूंज से

मोर्शी/दि.12– तहसील के चिंचोली गवली स्थित वारकरी भक्तों के लिए 10 जुलाई को मोर्शी डिपो से पंढरपुर के लिए एसटी बस रवाना की गई. जिससे विठ्ठल भक्तों के लिए उत्साह का माहौल है. आषाढी एकादशी के पावन पर्व पर विदर्भ के लाखों की संख्या में भाविक भक्त वारकरी तथा अनेक गांवों से पैदल दिंडी निकालकर पंढरपुर में पहुंचकर भगवान विठोबा रूक्मिणी का दर्शन अपनी मनोकामनाओं को पंढरपुर में पहुंचकर व्यक्त करते हैं. इसी अध्यात्मिक अवसर के उपलक्ष्य में तहसील के चिंचोली गवली के वारकरी भक्त मंडली ने डिपो प्रबंधक आशा वासनिक से पंढरपुर के लिए एसटी बस चलाने की मांग की थी. जिसकी दखल लेकर 10 जुलाई को मोर्शी डिपो की एसटी क्र. 5563 यह 45 यात्रियों को साथ लेकर पंढरपुर के लिए रवाना की गई.
सर्वप्रथम पंढरपुर जा रही एसटी बस का डिपो प्रबंधक वासनिक के हाथो पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना की गई. वारकरियों को नारियल व दुपट्टा प्रदान कर ‘जय हरि विठ्ठल’ की गूंज में बस पंढरपुर के लिए रवाना की गई. वारकरियों में महिला, पुरूष, वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है. इस समय बस स्टैंड प्रमुख काशीकर, लिपिक शेलके व बस डिपो के चालक व वाहक सभी भगवान पांडुरंग के प्रति भक्तिभाव के आनंद में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button