ग्रामीण क्षेत्रों में एसटी महामंडल की बस शुरु की जाए
विद्यार्थियों व ग्रामीण परिसर के नागरिकों की मांग
तिवसा प्रतिनिधि/दि.११ – कोरोना महामारी के चलते मार्च महीने में एसटी महामंडल द्वारा बस बंद कर दी गई थी. मई महीने से चरणबद्ध बस चलाने की शुरुआत एसटी महामंडल द्वारा की गई. पहले जिला अंर्तगत बस चलायी गई. उसके पश्चात अंतरजिला अब राज्य स्तर पर एसटी महामंडल द्वारा बस शुरु कर दी गई. किंतु अभी भी कम जनसंख्या वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा शुरु नहीं हो पायी जिससे ग्रामीण परिसर के विद्यार्थियों को तथा नागरिकों को परेशानी उठानी पड रही है. ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी छोटे बडे गांव में बस सेवा शुरु किए जाने की मांग नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा की जा रही है.
पाच महीनो से अनलॉक के दौरान अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. एसटी महामंडल द्वारा राज्यभर में बस चलाने की अनुमति प्रशासन की ओर से दे दी गई है. अनलॉक अंतर्गत राज्यभर में बस फेरियां पूर्ववत शुरु करने के आदेश व्यवस्थापकिय संचालक शेखर चन्ने व तत्कालीन यातायात महाव्यवस्थापक राहुल तोरो ने भी आदेश दे दिए है. किंतु अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बसेस शुरु नहीं की गई जिससे विद्यार्थियों व नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीण परिसर में पूर्ववत बस शुरु की जाए ऐसी मांग ग्रामीण परिसर के कल्याण काबंले ने की है. कांबले ने इस आशय का निवेदन एसटी महामंडल अधिकारी व जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को सौंपा और ग्रामीण क्षेत्र में बस चलाने की मांग की.