अमरावती/दि. 26– अमरावती के भानखेडा रोड स्थित हनुमानगढी में 16 से 20 दिसंबर के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा संपन्न हुई. इसके लिए रोजाना 10 से 15 हजार भक्त एसटी महामंडल से यात्रा कर रहे थे. 6 दिनों में एसटी की 1252 फेरियों से 74 हजार यात्रियों ने यात्रा की. इसका लाभ एसटी महामंडल को हुआ. महामंडल को 6 दिनों में 32 लाख 37 हजार रुपयों की आय हुई.
16 से 20 दिसंबर के दौरान शिवमहापुराण कथा हेतु रोजाना अमरावती सहित अन्य जिलों से शिवभक्त एसटी से अमरावती आ रहे थे. भक्तों की सुविधा हेतु एसटी महामंडल ने 45 एसटी बसों की व्यवस्था की. 6 दिन महामंडल की एसटी ने 1252 फेरियों से 54 हजार 225 किमी की यात्रा की. शिवमहापुराण कथा से 20 लाख रुपए तथा महिला, वरिष्ठ नागरिक, अमृत व सहूलियत आय 12 लाख 32 हजार इस प्रकार कुल 32 लाख 37 हजार 106 रुपयों की आय महामंडल को हुई. शिवमहापुराण कथा के लिए बसों से सर्वाधिक 33 हजार 155 महिलाओं ने यात्रा की. 20 दिसंबर को कथा समाप्ति के बाद सुबह 11 बजे से अमरावती मध्यवर्ती बस स्थानक सहित राजापेठ बस स्थानक पर भक्तों की भारी भीड उमडी थी. उल्लेखनीय है कि भक्तों की भीड को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा रक्षक तैनात किये गये थे.
* अपेक्षा से अच्छी आय
एसटी महामंडल ने भक्तों की यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से चालक, वाहक, कर्मचारियों व फेरियों का नियोजन किया गया. भक्तों की संख्या बढती रहने के कारण कथा के अंतिम दिन बाहर के जिलों से अतिरिक्त एसटी बसें बुलवायी गई. अकोला जिले से 15, वर्धा जिले से 10 व अमरावती जिले से 65 एसटी बसों अंतिम दिन सेवा में लगाई गई थी. अपेक्षा से अच्छी आय महामंडल को हुई.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक