एसटी महामंडल को चुनाव में हुई 1.1 करोड की आय
जिले के 2672 मतदान केंद्रो से पोलिंग पार्टियां तडके 4 बजे तक वापस पहुंची अमरावती
* कुल 295 एसटी बस रही चुनाव कार्य में जुटी हुई
अमरावती/दि. 27 – अमरावती जिले में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते है. इनमें से मोर्शी व धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र वर्धा संसदीय क्षेत्र में आते है. अन्य 6 विधानसभा क्षेत्र अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आते है. इन सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2672 मतदान केंद्र थे. सभी मतदान केंद्रो पर एसटी महामंडल की 295 एसटी बसो से पोलिंग पार्टियों को मतदान की पूर्वसंध्या तक पहुंचाया गया था. पश्चात इन पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शनिवार तडके 4 बजे तक वापस अमरावती लाया गया. इससे एसटी महामंडल के अमरावती परिमंडल को एक करोड एक लाख रुपए की आय हुई है.
अमरावती जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 2672 मतदान केंद्र थे. इनमें अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1983 और वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 689 मतदान केंद्रो का समावेश था. इन सभी मतदान केंद्रो पर मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कुल 12 हजार 23 अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. बहुल क्षेत्र के 136 मतदान केंद्रो पर पोलिंग पार्टियों को अचलपुर से 24 अप्रैल को रवाना किया गया था. पश्चात शेष पोलिंग पार्टियां 25 अप्रैल को सुबह रवाना की गई. इन सभी कर्मचारियों को एसटी महामंडल की 295 बसो से मतदान केंद्रो तक ले जाया गया था. इन सभी पोलिंग पार्टियों को आज तडके 4 बजे तक महामंडल की इन्हीं बसो से वापस अमरावती लाया गया. एसटी महामंडल को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रो तक पहुंचाने और लाने में लगी 295 बसो से कुल एक करोड एक लाख रुपए की आय हुई है
* 35 अतिरिक्त बसेस थी पुलिस बंदोबस्त के लिए
अमरावती जिले के 2672 मतदान केंद्रो पर अमरावती ग्रामीण के अलावा अन्य जिलो से भी पुलिस बंदोबस्त बुलाया गया था. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इन जवानो को बंदोबस्त स्थल तक लाने-ले जाने के लिए 22 से 27 अप्रैल तक एसटी महामंडल की कुल 35 बसेस आरक्षित रखी थी. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज यह सभी बसेस अमरावती परिमंडल को लौटा दी गई है.* 330 बसेस रही चुनाव कार्य में आरक्षित
अमरावती जिले में 26 अप्रैल को हुए मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों के ले जाने के लिए 295 बसेस और 22 से 27 अप्रैल तक 35 बसेस पुलिस बंदोबस्त के लिए जानेवाले कर्मचारियों के लिए आरक्षित की गई थी. ऐसे कुल 330 बसेस चुनावी कार्य के लिए आरक्षित थी. इससे अमरावती परिमंडल को 1 करोड 1 लाख रुपए की आय हुई है.
– नीलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक.