
अमरावती/दि.9 – राज्य के सभी बसस्थानाकों पर एसटी महामंडल कर्मचारियों व्दारा आंदोलन किया जा रहा है. जिले के डेढ हजार रापनि कर्मचारी भी हडताल पर है. एसटी महामंडल कर्मचारियों व्दारा किए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन को मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आदेशानुसार समर्थन घोषित किया गया. जिसमें जिले में जारी आंदोलन को मनसे व्दारा समर्थन दिया गया.
शासन से सभी मांगे पूरी करने की मांग की गई और कहा गया कि एसटी महामंडल कर्मियों के आंदोलन में मनसे का सहभाग है. मनसे की ओर से एसटी महामंडल के आंदोलन को समर्थन घोषित किया गया. इस समय महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, मनवीसे जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, कामगार सेना महासचिव विक्की थेटे, कामगार सेना कार्यकारिणी सदस्य वेदांत तालन, मनवीसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे व एसटी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.