अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी महामंडल यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराएं

भाजपा कामगार आघाडी व स्वामी विवेकानंद मंडल की मांग

अमरावती/दि.31-स्थानीय एसटी महामंडल यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाए, ऐसी मांग भाजपा कामगार आघाडी व स्वामी विवेकानंद मंडल द्बारा एसटी महामंडल से की गई. जिसमें इस आशय का पत्र 27 अगस्त को एसटी महामंडल को कामगार आघाडी अध्यक्ष मुकेश बडोने , स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष श्रीकांत धानोरकर, कामगार आघाडी महासचिव नीलेश राजुरकर, पुष्पा तट्टे, विनय फुलसे, सुनील गावंडे, जयंत खरपे, सुनील मोरे, कीर्ति सराफ, पदमा खेडकर, पूनम बाहेकर द्बारा देकर मांग की गई.
पत्र में कहा गया कि एसटी महामंडल की भंगार बसों का आधुनिकीकरण किया जाए. यात्रियों को महामंडल की बसों में आर्थिक सुविधा दी जाए. बसस्थानक परिसर में व बसों में स्वच्छता रखी जाए. सुरक्षा की दृष्टि से नागरिक एसटी बसों में सफर करना पसंद करते है. किंतु बसों की भंगार अवस्था को देखते हुए लोग निजी बसों में सफर कर रहे है. हाल ही में शिवशाही बस की दुर्घटना हुई. जिसे देखकर महामंडल की विश्वसनीयता खत्म हुई है. त्यौहारों के अवसर पर बसों की दुरूस्ती आवश्यक है. एसटी बस में गांव के विद्यार्थी भी शाला व कॉलेज के लिए जाते है. इसमें गांव में बसों को स्टॉपेज दिया जाए और यात्रियाेंं को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाए, ऐसी मांग भाजपा कामगार आघाडी व स्वामी विवेकानंद मंडल द्बारा 27 अगस्त को दिए गये पत्र द्बारा की गई. ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button