
अमरावती/ दि.31 – एसटी महामंडल व्दारा प्रासंगिक करार रद्द कर नए सिरे से किराए में वृद्धि कर विशेष बस सेवा शुरु की. जिसमें जिले के 7 बस स्थानाकों पर विशेष बस सेवा मांग बढी. साल 2019 की तुलना में इस साल विवाह समारोह तथा पर्यटन के लिए विशेष बसों की मांग की जा रही हैं. मई 2019 में 11 बसों की मांग थी, अब 2022 में बसों की मांग 28 से अधिक हैं.
विवाह समारोह या फिर पर्यटन के लिए बस उपलब्ध करते समय एसटी महामंडल व्दारा किसी भी प्रकार का करार नहीं किया जाता था. जिसकी वजह से प्रासंगिक करार यह शब्द निकालकर उसकी जगह पर विशेष बस सेवा शीर्षक नाम से 13 मई 2022 से विशेष बस सेवा का फलक बस पर रहेगा. इस नए सिरे से शुरु की गई बससेवा में 25 प्रतिशत किराया वृद्धि की गई हैं. फिर भी लोग निजी बस के अलावा एसटी बस को ही प्राथमिकता दे रहे हैं.
विशेष बस सेवा की बसस्थानक निहाय मांग
शहर मई 2022 मई 2019
अमरावती 06 01
बडनेरा 03 00
परतवाडा 00 00
वरुड 11 04
चांदूर रेल्वे 04 01
दर्यापुर 00 04
मोर्शी 03 01
चांदूर बाजार 01 00
कुल 28 11
शादियों के सीजन मेंं मांग बढी
अभी शादियों का सीजन शुरु हैं. बस सेवा अंतर्गत 1 साल के लिए निश्चित दरवृद्धि के पश्चात भी एसटी बस बुक करने वालों की संख्या बढी हैं. नागरिक पहले की तुलना में एसटी बस को ज्यादा पंसद कर रहे हैं.
-श्रीकांत गभणे, विभागीय नियंत्रक अमरावती