लक्झरी बसों से भरकर एसटी की नई बसेस

टीवी देखते- देखते करें यात्रा

* लक्झरियस और तकनीकी रूप से उन्नत
अमरावती/ दि. 23 – राज्य परिवहन निगम एसटी की लालपरी पूरी तरह काया पलट होने जा रही है. थ्री बाय टू सीटिंग की व्यवस्था डेढ दशक बाद लौट आयी है. अमरावती डिविजन को भी नई डिजिटल बसेस की बडी खेप मिलने जा रही है. एसटी निगम ने सीधे 3 हजार नई बसेस की ऑर्डर प्लेस कर दी है. पुरानी बसों के स्थान पर नई आरामदायक और तकनीकी रूप से उन्नत बसें शीघ्र अमरावती की सडकों पर दौडेगी. लोगों को धारणी, चिखलदरा से लेकर औरंगाबाद, अकोला, चिखली, बुलढाणा तक ले जायेगी.
* एलईडी टीवी और इंजिन सेंटर
नई बसेस में डिजिटल डैशबोर्ड, सेंसर वाला इंजिन, एलईडी टीवी और ऐसा सिस्टम होगा जो कम्प्यूटर पर क्लीक करते ही बस की खराबी का तुरंत पता लगा लेगा. बस के केबिन में डिजिटल बोर्ड होगा. यात्रा का समय और स्टॉपेज जैसी जानकारी उस पर प्रसारित होगी. बस का सफर आरामदेह होगा. यात्रियों को बस में सवार होते ही पूरी जानकारी, संगीत और टीवी सेट का अनुभव मिलेगा. यात्रा टीवी देखते देखते आसानी से पूर्ण हो जायेगी. अमरावती के एसटी कंट्रोलर ने बताया कि नई डिजिटल सेवायुक्त बसेस की बडी खेप मिलेगी.

 

Back to top button