अमरावती

एसटी कर्मियों ने दी स्व. वीरेंद्र हिवसे को श्रध्दांजलि

अमरावती/दि.24– गत रोज वरूड आगार के रापनि कर्मचारी वीरेंद्र हिवसे का हृदयाघात के चलते निधन हो गया. पश्चात रापनि के अमरावती विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी आठ आगारों से कर्मचारियों द्वारा अमरावती के मध्यवर्ती बस स्थानक पर स्व. वीरेंद्र हिवसे को श्रध्दांजलि अर्पित की गई.

Back to top button