अमरावती/दि.29 – जिले की 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव हेतु सोमवार से नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके साथ ही अब चुनाव चिन्हों को लेकर भी चर्चा शुुरु हो गई है. इस चुनाव के लिए 190 मुक्त चुनाव चिन्ह रहेंगे. जिसमें एसटी, स्कूटर व पेट्रोल पंप के साथ ही सब्जी व फल जैसे दैनंदिन व्यवहार के साहित्य तथा पुस्तक, पेटी व कैल्क्यूलेटर जैसे शैक्षणिक साहित्य के प्रतीक चिन्हों का चुनाव निशानी के तौर पर वितरण किया जााएगा.
बता दें कि, इस बार सरपंच पद का चुनाव सीधे जनता के बीच से होने जा रहा है. यानि हर मतदाता सीधे सरपंच पद के प्रत्याशी को चुनेगा. साथ ही साथ हर मतदाता को अपने बहुसदस्यीय प्रभाग के सदस्यों का भी चयन करना होगा. जिसके चलते कई उम्मीदवरों की नजर कुछ खास चुनाव चिन्हों पर है. क्योंकि किसी एक प्रभाग में कोई एक चुनावी चिन्ह किसी प्रत्याशी को दिये जाने के बाद उस प्रभाग के किसी भी अन्य प्रत्याशी को वहीं चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा. ऐसे में मतदाताओं के जेहन में बडी आसानी से अंकित होने वाले चुनावी चिन्ह को प्राप्त करने हेतु हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है.
इस संदर्भ में जिला निर्वाचन विभाग ने बताया कि, सरपंच व सदस्य पद के लिए हर एक प्रत्याशी को अधिकतम 5 चुनावी चिन्हों का प्राधान्य क्रम देना होगा. इस हेतु नामांकन पत्रों पडताल वाले दिन शाम 5 बजे तक चुनाव चिन्ह का पसंद क्रम निर्वाचन अधिकारी के पास देना अनिवार्य रहेगा. वहीं इसके पश्चात नामांकन वापसी वाले दिन समय समाप्त होने के उपरान्त प्रत्याशियों को चुनावी चिन्हों का वितरण होगा. किसी उम्मीदवार द्बारा दिये गए पसंद क्रम का एक भी चिन्ह उपलब्ध नहीं रहने अथवा उसके द्बारा पसंद क्रम नहीं दिये जाने की स्थिति में उस उम्मीदवार को शेष बचे चुनाव चिन्हों में से जो चिन्ह उपलब्ध रहेगा वह आवंटीत किया जाएगा.
* सरपंच पद के लिए पहले होगा चिन्हों का वितरण
चुनाव चिन्ह का वितरण करते समय सरपंच पद के लिए पहले चुनाव चिन्ह वितरीत किये जाएगे. इसमें भी जिस प्रत्याशी ने सबसे पहले नामांकन आवदेन दिया, उससे इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसके पश्चात क्रम एवं पसंद अनुसार चुनावी चिन्ह वितरीत किये जाएंगे और इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत के प्रभाग क्रमांक 1 से आगे बढते हुए सभी प्रभागों के प्रत्याशियों को नामांकन क्रम व पसंद क्रम के अनुसार चुनावी चिन्ह वितरीत किये जाएंगे.
* चुनावी चिन्हों में मिर्ची, फुलगोबी व भेंडी भी शामिल
ग्राम पंचायत के चुनाव में मिर्ची, शिमला मिर्ची, फुलगोबी, भेंडी, कटहल, सूर्यफूल, अखरोट, टरबूज, अनानस, मटर फल्ली, जाम, मूंगफल्ली, मक्का, अंगूर, अदरक, गन्ना, नारियल, नारियल का बाग, केक, पाव, बिस्किट व सेब आदि सब्जी व फल सहित कंघी, कपबशी, खटारा गाडी, टोकरी व गुब्बारे जैसे 190 चुनाव चिन्हों का समावेश है.
* बोर्ड, पुस्तक व स्कूल बैग भी मिलेंगे
चुनाव चिन्हों में ब्लैक बोर्ड, पुस्तक, स्कूल बैग व कैल्क्यूलेटर, गलीचा, कैरम बोर्ड, फलंदाज, आटा चक्की, चकला-बेलन, शतरंज, कोट, कम्प्यूटर, हीरा, कर्नफूल, फुटबॉ, गैस-सिलेंडर, हाथगाडी, हार्मोनियम, हेडफोन, हेलिकाफ्टर, आईस्क्रिम, हिटर, इस्तरी, मग्गा, केटली, चाबी, लेपटॉप, लाईटर व लूडो आदि को भी शामिल किया गया है.
* सरपंच व सदस्य पद के प्रत्याशियों में चुनाव चिन्ह को लेकर रहेंगी प्रतिस्पर्धा
इस बार सीधे जनता से चुने जाने वाले 257 सरपंच पद के प्रत्याशियों तथा 808 प्रभागों की 2099 सीटों से ग्रापं सदस्य पद का चुनाव लड रहे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्हों को लेकर अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा दिखाई देगी. इसके तहत कुछ विशिष्ट्य चुनाव चिन्ह अपने गुट के प्रत्याशियों को ही मिले, इस हेतु जमकर प्रतिस्पर्धा देखी जाएगी.
* दस्तावेजों को जुटाने में इच्छूकों के छूट रहे पसीने
– जाति प्रमाणपत्र में अनेकों की जान अटकी
कल 28 नवंबर से जिले में ग्राम पंचायत चुनाव की गहमागहमी शुरु हो गई है. ऐसे में नामांकन पत्र प्रस्तुत करते समय लगने वाले दस्तावेजों को जुटाने के लिए इच्छूकों को काफी दौड-भाग करनी पड रही है. बता दें कि, आगामी 18 दिसंबर को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराया जाना है. जिसके लिए इच्छूकों को ऑनलाइन आवेदन करना है. साथ ही साथ निर्वाचन कार्यालय के समक्ष ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करना भी अनिवार्य किया गया है. ग्राम पंचायत सदस्य व सरपंच पद के लिए नामांकन प्रस्तुत करते समय अनामत रकम भी जमा करनी होती है. जिसके तहत खुले वर्ग के लिए 500 रुपए व आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपए की जमानत राशि भरनी पडती है. चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के समय कई प्रत्याशियों द्बारा एक से अधिक नामांकन प्रस्तुत किये जाते है. साथ ही कई बार अपने विश्वास पात्र व्यक्ति को डमी उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन में शामिल किया जाता है. ताकि अगर नामांकन पत्रों की पडताल में कोई एक नामांकन अवैध साबित हुआ, तो अपना ही दुसरा नामांकन काम आये अथवा अपने विश्वास पात्र व्यक्ति का नामांकन ही काम आ जाये. अन्यथा इसकी जरुरत नहीं पडने पर अतिरिक्त नामांकनों को नामांकन वापसी वाले दिन वापिस लिया जाता है.
* 7वीं उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र अनिवार्य
सरपंच पद के लिए 1 जनवरी 1995 अथवा उसके पश्चात जन्मे प्रत्याशियों के लिए कम से कम कक्षा 7वीं उत्तीर्ण रहने की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. यानि ऐसे प्रत्याशियों को अपने नामांकन के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके साथ ही आरक्षित प्रवर्ग वाली सीटों से चुनाव लडने के इच्छूकों को अपना जाति प्रमाणपत्र एवं जाति वैधता प्रमाणपत्र भी अपने नामांकन के साथ प्रस्तुत करना होगा. ऐसे में चुनाव लडने के इच्छूक प्रत्याशियों को इस समय अपने जरुरी व संबंधित दस्तावेज इकठ्ठा करने का काम करना पड रहा है. जिसमें से जाति संबंधि दस्तावेज इकठ्ठा करने के लिए उन्हें काफी दौड भाग करनी पड रही है.
* चांदूर में नामांकन नि:शुल्क भरकर देने की सुविधा
– रणरागिनी महिला बचत गट का अनूठा उपक्रम
चांदूर बाजार तहसील में 24 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराया जाना है. जिसके लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक ऑनलाइन पद्धति से नामांकन प्रस्तुत करने के लिए इस हेतु प्रल्हादपुर स्थित रणरागिनी महिला बचत गट ने इंदिराई जनसेवा चलता-फिरता सेतु राहुटी उपक्रम शुरु किया है. जिसके जरिए ग्राम पंचायत के नामांकन नि:शुल्क तौर पर ऑनलाइन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अपने इस उपक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए इस महिला बचत गट द्बारा बताया गया कि, भास्करराव पेरेपाटील तथा पोपटराव पवार जैसे पूर्व सरपंचों द्बारा किये गये कामों के आदर्श को ध्यान में रखकर हर कोई अपना व अपने गांव का विकास करें, इसे लेकर जनजागृति करने हेतु रणरागिनी महिला बचट गट ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र नि:शुल्क भरकर देने की सुविधा उपलब्ध कराई है. साथ ही इस संदर्भ में चांदूर बाजार के तहसीलदार नीरज स्थुल को निवेदन सौंपते हुए अपने द्बारा किये जा रहे काम की जानकारी भी दी है. इस उपक्रम की सफलता के लिए इंदिराई सेतु सुविधा केंद्र के संचालक संजय गोमकाले व उनकी संपूर्ण ऑपरेटर टीम सतत काम कर रही है.