अमरावती

गुरूवार की रात से एसटी की यात्रा हुई महंगी

रापनि कर रहा दीपावली को ‘कैश’

1 नवंबर से पूर्ववत हो जायेगा किराया
अमरावती दि.21- दीपावली के समय होनेवाली यात्रियों की भीडभाड को देखते हुए राज्य परिवहन निगम द्वारा कई मार्गों पर फेरियां बढाने हेतु अतिरिक्त बसों का नियोजन किया जा रहा है. साथ ही दीपावली के अवसर को ‘कैश’ करने के लिए 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के दौरान अस्थायी रूप से एसटी के किराये में 10 फीसद की वृध्दि कर दी गई है. इस फैसले पर गुरूवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे से अमल करना शुरू कर दिया गया है. साथ ही आगामी 1 नवंबर से किराये को एक बार फिर पूर्ववत कर दिया जायेगा. ऐसे में ऐन त्यौहार के समय रापनि बसों से यात्रा करनेवाले लोगों पर कुछ हद तक आर्थिक बोझ बढेगा.
उल्लेखनीय है कि, दीपावली, पाडवा (बलिप्रतिपदा) व भाईदूज जैसे त्यौहारों के समय एसटी बसों में यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों की अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. जिसका आर्थिक लाभ उठाने हेतु रापनि ने इस वर्ष दीपावली के समय 21 से 31 अक्तूबर के दौरान अपनी बसों के किराये को बढाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत साधी जलद बस के लिए 9.70 रूपये, निमआराम व वातानुकूलित शिवाई (आसनी) तथा साधी शयन व आसनी बस के लिए 13 रूपये तथा वातानुकूलित शिवशाही आसनी व शयन बस के लिए 13.60 रूपये प्रति टप्पा किराया व वसूल किया जायेगा. वहीं 1 नवंबर से किराये की दरें पहले की तरह पूर्ववत कर दी जायेगी.

* पुणे का न्यूनतम किराया 955 रूपये
दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए एसटी महामंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का नियोजन किया है. जिसके अनुसार पुणे आना-जाना करनेवाले यात्रियों हेतु साधारण बस के लिए 955 रूपये तथा वातानुकूलित शिवशाशही बस के 1,450 रूपयों का किराया तय किया गया है.

* अमरावती से छूटनेवाली साधारण बस की किराया दरें
अमरावती-मोर्शी – 85 रूपये
अमरावती-वरूड – 145 रूपये
अमरावती-चांदूर बाजार – 70 रूपये
अमरावती-परतवाडा – 95 रूपये
अमरावती-धारणी – 240 रूपये
अमरावती-चिखलदरा – 145 रूपये
अमरावती-अंजनगांव सूर्जी – 145 रूपये
अमरावती-दर्यापुर – 95 रूपये
अमरावती-चांदूर रेल्वे – 50 रूपये
अमरावती-तिवसा – 70 रूपये
अमरावती-नांदगांव खंडे. – 60 रूपये
अमरावती-अकोट – 165 रूपये

* एसटी बसों का तुलनात्मक किराया
शहर
अकोला
नागपुर
वर्धा
पुणे
पंढरपुर
नांदेड
औरंगाबाद
बल्लारशा
जालना

सर्वसाधारण
पहले अब
150 165
225 250
190 210
810 950
820 905
400 440
520 570
425 470
425 470

शिवशाही
पहले अब
210 230
320 355
275 300

Back to top button