अमरावती

एसटी की 38 भंगार बसों की होगी निलामी

महामंडल को 64 लाख की आय होने की संभाना

  • कर्मचारियों को वेतन और छोटे-मोटे काम निपटायेंग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३०कोरोना महामारी के बाद राज्य मार्ग परिवहन मंडल की आर्थिक स्थिति गडबडा गई है. खटारा भंगार हो चुकी 38 बसों की निलामी करने का निर्णय लिया गया है, इससे महामंडल को करीब 64 लाख रुपए की आय होने का विश्वास जताया है. विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने संभावना जताई है कि निलामी की राशि से कर्मचारियों का प्रलंबित वेतन व छोटे-मोटे कार्य निपटाने में आसानी होगी.
एसटी महामंडल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अमरावती मध्यवर्ती बस स्टैंड के पास अच्छी कंडीशन में 83 बसेस हैं. कुछ बसों की आयु समाप्त हो चुकी हेै, वह सुधारने लायक नहीं है, ऐसी बसों को बेचने का निर्णय लिया गया है. बसों का इंजन तथा महत्वपूर्ण कलपूर्जे निकालकर बॉडी तथा चक्कों की निलामी की जाएगी. प्रति बस से 1 लाख 70 हजार रुपए की आय प्राप्त होगी, ऐसी संभावना गभणे ने जताई है. निलामी के दौरान चढ-उतार की संभावनी भी व्यक्त की है. निलामी के बाद होने वाली आय से कर्मचारियों का बकाया वेतन अदा करने के साथ निर्माण, मरम्मत व अन्य कार्य करने की जानकारी गभणे ने दी.

Related Articles

Back to top button