अमरावतीविदर्भ

अब पूरी क्षमता के साथ यात्री ढुलाई करेगी एसटी

हर यात्री को मास्क पहनना होगा अनिवार्य

अमरावती/दि.१८ – अनलॉक-४ के तहत अब राज्य परिवहन निगम की सभी बसों को पूरी क्षमता के साथ यात्री ढुलाई करने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन बस में सवार होनेवाले हर एक यात्री को अपने मुंह पर मास्क बांधना बेहद अनिवार्य रहेगा. साथ ही यात्रा शुरू करने से पहले और यात्रा खत्म होने के बाद आगार में हर एक बस का नियमित तौर पर निर्जंतुकीकरण करना जरूरी रहेगा. इस संदर्भ में एसटी के यातायात महाव्यवस्थापक द्वारा १७ सितंबर को ही सभी विभाग नियंत्रकों को पत्र जारी किया गया है.
बता दें कि, लॉकडाउन काल के दौरान पूरी तरह से बंद रहनेवाली एसटी बसों को राज्य में २० अगस्त से सोशल डिस्टंसिंग के नियमोें का पालन कर ५० फीसदी यात्री संख्या के साथ आंतरजिला बसें चलाने की अनुमति दी गई थी. पश्चात रापनि द्वारा चरणबध्द ढंग से अपनी बसों का परिचालन करना शुरू किया गया. इस बीच कर्नाटक व गुजरात राज्य में १०० फीसदी यात्री क्षमता के साथ यात्री ढुलाई शुरू किये जाने पर महाराष्ट्र राज्य एसटी महामंडल की बसों के जरिये ही पूरी क्षमता के साथ यात्री ढुलाई शुरू करने को मंजूरी दी गई है.

Back to top button