अमरावतीमुख्य समाचार

एसटी कामगारों ने फिर दी आंदोलन की धमकी

11 सितंबर से जाएंगे भूख हडताल पर

अमरावती/दि.10- राज्य पथ परिवहन निगम एसटी के कर्मचारियों ने अपनी प्रलंबित मांगों पर सरकार व्दारा वादा पूर्ण नहीं करने के कारण एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. एसटी कामगार संगठन ने अगले माह 11 तारीख से आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हडताल करने की तैयारी की है. अगले माह गणेशोत्सव होने से हडताल के कारण उत्सव में खलल पडने की आशंका पैदा हो गई है.
बता दें कि 2021 में एसटी कर्मियों ने अनेक माह तक आंदोलन किया था. जिससे राज्य में आम नागरिक का गांव गोठ जाना-आना प्रभावित हुआ था. अब फिर अपनी 29 मांगों को लेकर एसटी कर्मचारियों ने हडताल की चेतावनी दी है. संगठन के अध्यक्ष संदीप शिंदे ने मुंंबई में इस आशय की घोषणा करने की जानकारी है. शिंदे ने बताया कि त्यौहार एडवांस 12500 रुपए, मेडिकल बिल की प्रतिपूर्ति बंद कर कैशलेस योजना शुरु करने, ईटीआई मशीन, कर्मचारियों के परिवारों को सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा पास आदि मांगे शामिल है. शिंदे ने यह भी कहा कि 13 सितंबर तक मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रत्येक जिले में आंदोलन शुरु हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button