तीसरे दिन भी जारी रहा एसटी कर्मियों का अनशन
विभागीय कार्यालय के समक्ष आंदोलन कर रहे हैं एसटी कर्मी
अमरावती/दि.15 – अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन द्वारा समूचे राज्य में रापनि के विभागीय कार्यालयों के समक्ष 13 फरवरी से आमरण अनशन करना शुरु किया गया है. जिसके तहत संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा विगत 13 फरवरी से रापनि के विभागीय नियंत्रक कार्यालय के सामने ठिया लगाते हुए आमरण अनशन किया जा रहा है. जो आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा.
अपने इस आंदोलन के तहत रापनि कर्मियों द्वारा महंगाई भत्ते, घर-भाडा भत्ते तथा वार्षिक वेतन वृद्धि के वृद्धिंगत दर का बकाया अदा करने की मांग उठाई जा रही है. साथ ही यह आरोप भी लगाया गया है कि, सरकार द्वारा एसटी कर्मियों को विगत लंबे समय से केवल कोरे आश्वासन ही दिये जा रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन ने अपनी मांगे पूरी होने तक आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है.
इस आंदोलन में एसटी निवृत्त कर्मी संगठन के उपाध्यक्ष शरद मालवीय सहित रहमत शाह, राजेश पीडीयार, अविनाश गावनेर, एम. एल. वंजारी, एम. आर, घोडमारे, ए. पी. पिनाके, जी. पी. इंगले, एस. के. घुरडे, वी. डी. ठाकुर, मनोहर वगारे, पी. एम. फटींग, बी. बी. बसवनाथे, बी. एच. पटेल, विनोद धुर्वे, अब्दूल आसिफ, एम. आई. हुसैन, पी. टी. जीरवनकर, एच. पी. करपने, एस. सी. महल्ले, सूरज मेटकर, शैलेश सूर्यवंशी, एन. टी. बेग, युवराज दंदे, एस. पी. मस्के आदि सहित विभिन्न आगारों के चालक व वाहक तथा यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.