
दर्यापुर/दि.7-अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन द्वारा आज से राज्यव्यापी घरना आंदोलन करना शुरु किया गया है. जिसमें अमरावती जिले के एसटी कर्मचारियों द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है. एसटी कामगार संगठन दर्यापुर डिपो के कामगारों की लंबित मांगों को लेकर डिपो के सामने आंदोलन किया गया. इस समय संगठन के अध्यक्ष अतुल बोंद्रे, सचिव आशिष उकलकर, विभागीय कोषाध्यक्ष सचिन वडालकर व सभी सदस्य आंदोलन में शामिल हुए.
एसटी कामगार संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रलंबित मांगो को पूरा किए जाने की मांग उठाई. इस समय आंदोलनकारी एसटी कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि, वे विगत लंबे समय से अपनी कई मांगो को लेकर रापनि के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर रहे है. परंतु बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद रापनि प्रशासन द्वारा एसटी कर्मियों की मांगो की ओर अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अब एसटी कामगार संगठन द्वारा राज्यव्यापी हडताल शुरु की गई है. इस हडताल में एसटी कामगार संगठन के पदाधिकारी और सदस्य बडी संख्या में शामिल हुए.