अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया पर बैठने से इंकार करने पर चाकू मारा

आरोपी गिरफ्तार

अमरावती /दि. 7- दो दिन पहले विलास नगर निवासी आशीष साहबसिंह सागर पर उसी परिसर में रहनेवाले मयूर उर्फ माया प्रकाश चव्हाण (18) ने कमर पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर किया है. इस मामले में फरार मयूर चव्हाण को पुलिस ने विलास नगर के बाबा पान कॉर्नर से हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक आशीष सागर यह 3 जनवरी को शिवाजी साइन्स कॉलेज की दीपर को लगकर रहनेवाले नितिन चाय कैंटीन पर चाय पीने के लिए गया था. वहां मयूर चव्हाण बजाज पल्सर गाडी लेकर पहुंचा. उसने आशीष को अपनी दोपहिया पर बैठने के लिए कहा. उसने बैठने से इनकार किया तब मयूर ने उसके पास पहुंचकर अपनी जेब से चाकू निकाला और उसके कमर पर दे मारा और वहां से भाग गया. जख्मी आशीष को मित्रों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया.
इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की. 5 जनवरी को पुलिस को खबर मिली कि, मयूर चव्हाण विलास नगर के बाबा पान कॉर्नर पर आया है. पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल, पीआई ब्रह्मगिरी के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक मनोजकुमार मानकर, पुलिस कर्मी भारत वानखडे, नितिन कांबली, गुलरेज खान, महेश शर्मा, ज्ञानेश्वर राहीरे ने की.

Back to top button