100 रुपए नहीं देने पर चाकू मारकर हत्या
एक माह के भीतर शहर में हत्या की छठवीं वारदात
* चित्रा चौक में हुआ निशांत उर्फ गोलू उसरेटे का मर्डर
* सीआईयू पथक ने दोनों हत्यारोपियों को लिया हिरासत में
* विक्की गुप्ता व योगेश गरुड नामक आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
अमरावती/दि.16– बीती रात स्थानीय चित्रा टॉकीज परिसर में एक युवक द्वारा 100 रुपए देने से इंकार किये जाने पर उसकी जान पहचान में रहने वाले दो युवकों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की शिनाख्त रतनगंज परिसर निवासी निशांत उर्फ गोलू उसरेटे के तौर पर हुई, जिसके हत्यारों की पुलिस द्वारा पहचान करते हुए उनकी तलाश करनी शुरु की गई. जिसके बाद सीआईयू पथक व स्पेशल स्क्वॉड द्वारा आज दोपहर विक्की गुप्ता व योगेश गरुड नामक दोनों आरोपियों को पकड लिया गया. जिसके तहत पहले योगेश गरुड की गिरफ्तारी अकोट से हुई व दोपहर बाद महादेवखोरी परिसर में विक्की गुप्ता भी पकडा गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह एक माह के भीतर अमरावती शहर में घटित छठवां हत्याकांड है. जिसके चलते शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रतनगंज परिसर में सलून चलाने वाला गोलू उसरेटे बीती रात अपने दो दोस्तों के साथ चित्रा चौक परिसर में बातचीत करता हुआ बैठा था, तभी उसकी जान पहचान में रहने वाले विक्की गुप्ता व योगेश गरुड भी वहां पर पहुंचे और उन दोनों ने गोलू उसरेटे से 100 रुपए मांगे. इस समय गोलू उसरेटे ने अपने पास 100 रुपए नहीं रहने की बात कहते हुए गुप्ता और गरुड को 20 रुपए दिये. जिससे चिढकर उन दोनों ने गोलू उसरेटे के साथ झगडा करना शुरु किया और अचानक ही चाकू निकालकर उसकी छाती में घोंप दिया. चाकू लगते ही बुरी तरह से लहुलूहान हुए गोलू उसरेटे ने मदद के लिए चीखपुकार करनी शुरु की, तो दोनों आरोपी मौके से भाग गये. जिसके बाद गोलू के साथ रहने वाले दोनों युवकों सहित परिसर में उपस्थित लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचित करने के साथ ही गोलू उसरेटे को अस्पताल ले जाने की तैयारी शुरु की. लेकिन तब तक गोलू उसरेटे की मौत हो चुकी थी. ऐसे में कोतवाली पुलिस ने मौके का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु इर्विन अस्पताल भिजवाया. इस समय तक शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे भी इर्विन अस्पताल पहुंच चुके थे. जिनके निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस सहित सीआईयू व सीपी स्क्वॉड के पथकों को आरोपियों की तलाश हेतु रवाना किया. जिसके बाद सीपी स्क्वॉड यानि सीआईयू पथक ने आज सबसे पहले योगेश गरुड नामक आरोपी को अकोट शहर से धर दबोचा गया. वहीं दोपहर बाद वारदात में शामिल रहने वाले दूसरे आरोपी विक्की गुप्ता को भी महादेवखोरी परिसर से गिरफ्तार किया गया. जिनसे अब कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. इन दोनों आरोपियों को स्पेशल स्क्वॉड के पीआई आसाराम चोरमले व सीआईयू पथक के एपीआई महेंद्र इंगले के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है.
* उसरेटे परिजनों व परिसरवासियों ने किया थाने का घेराव
– आरोपियों को अपने सामने हाजिर करने की पुलिस के समक्ष उठाई मांग
इसी बीच आज दोपहर मृतक गोलू उसरेेटे के परिजनों सहित रतनगंज परिसरवासियों का हुजुम कोतवाली पुलिस थाने के सामने उमड पडा और सभी लोगों ने पुलिस स्टेशन के समक्ष रास्ते पर ठिया आंदोलन करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया. इस समय संतप्त भीड द्वारा मांग उठाई गई कि, गोलू उसरेटे हत्याकांड में पकडे गये दोनों आरोपियों को उनके सामने पेश किया जाये. उसरेटे परिजनों व रतनगंज परिसरवासियों द्वारा अचानक शुरु किये गये इस आंदोलन के बारे में जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे तुरंत ही कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे तथा उन्होंने संतप्त लोगों को यह कहते हुए समझाने बुझाने का प्रयास किया कि, पुलिस द्वारा इस मामले में अपनी ओर से शानदार जांच की जा रही है. जिसकी बदौलत दोनों आरोपी पकडे जा चुके है. अत: सभी लोगों ने पुलिस व कानून पर भरोसा रखना चाहिए. लेकिन इस समय भीड में शामिल संतप्त लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे और पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियों को अपने सामने लाये जाने की मांग पर अडे हुए थे. जिसके चलते कोतवाली थाने के चारों ओर कडा बंदोबस्त तैनात किया गया था.
* 15 दिन पहले ही गोलू उसरेटे को हुई थी बेटी
– शिवभक्त रहने के साथ ही हर साल निकालता था कांवड यात्रा
रतनगंज परिसरवासियों के मुताबिक परम शिवभक्त रहने वाले गोलू उसरेेटे द्वारा प्रतिवर्ष रतनगंज व मसानगंज परिसर से भव्य कांवड यात्रा का आयोजन किया जाता था. जिसके चलते उसकी परिसर में अच्छी खासी लोकप्रियता भी थी. साथ ही महज 15 दिन पहले ही गोलू उसरेटे को बेटी हुई थी और अब मात्र 15 दिन की आयु वाली बेटी के सिर से पिता का साया हट गया है.