अमरावतीविदर्भ

बीते १५ दिनों से अनाज मार्केट में स्थिरता

दाल दलहन के कामों में कोई उतार चढाव नहीं

प्रतिनिधि/दि.२५
अमरावती-कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन को अब अनलॉक कर दिया गया है. इसके बाद से दाल दलहनों की किमतों में पहले के मुकाबले कुछ हद तक गिरावट आयी है. वहीं जिले में दाल दलहन की पर्याप्त आवक रहने से दामों में स्थितरता देखने को मिल रही है. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक दाल दलहन के भाव में बढोत्तरी में कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे है. अनाज मार्केट में मिलने वाले दाल दलहनों के भावों पर नजर डाले तो इन दिनों गेहूं शरबती २३ से २६ रुपए, गेहूं लोकवन २१ से २४ रु., तुअरदाल फटका ८०से ८४ रु., तुअर दाल सवा नंबर ७७ से ७९ रु., चना दाल ५१ से ५४ रु., शक्कर एम ३० ३६.५० से ३७ रु., शक्कर एस ३० ३५.८० से ३६.३०, चांवल काली मूंछ ४२ से ४५ रु., भोला जीरा २६ रु., एचएमटी ३९ रु., रवा २६ रु., मैदा २६ रु., मूंंग दाल छिलका ८०रु. उडद दाल ७५ रु., मूंगमोगर ९१ रु., उडद मोगर ८६ रु., मोट ८० रु., मसूर दाल ७० रु., ज्वार ४० से ४५ रु., आटा २७ से ३० रु., सोयाबीन तेल १४२० से १४९०(१५ किलो), फल्ली तेल २२५० से २३०० रु.(१५ किलो) के भाव है. सक्करसाथ निवासी गोंविद एण्ड कंपनी के संचालक तथा सक्करसाथ व्यापारी एसो. के अध्यक्ष गोंविद सोमानी ने बताया कि, बीते १५ दिनों से अनाज मार्केट में स्थिरता बनी हुई है. अनाज के दामों में किसी भी तरह के उतार चढाव नहीं हुए है. वहीं अगले ८ से १० दिनों में भी दाल दलहन तथा अनाज के दाम बढने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button