अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि प्रदर्शनी में स्टॉल को लगी आग

शॉर्ट सर्किट के कारण परदा जला

अमरावती /दि.15– सायन्सस्कोर मैदान पर आयोजित कृषि विकास परिषद व प्रदर्शनी के दौरान एक स्टॉल में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस आग में एक स्टॉल के सामने लगा पर्दा जल गया. तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर वहां मौजूद कर्मचारी ने परदा फाड़कर और वायर काट कर अग बुझाई.
उल्लेखनीय है कि, 14 फरवरी को सायंस्कोर मैदान में कृषि विकास परिषद व प्रदर्शनी आयोजित की गई है. शुक्रवार दोपहर कृषिमंत्री एड. माणिकराव कोकाटे के हाथों इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे. शाम को यहां की एक स्टॉल के उपरी हिस्से में लगे परदे में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. परदा जलता देख वहां मौजूद कर्मचारी तत्काल सीढ़ी लेकर वहां पहुंचा और उसने विद्युत आपूर्ति बंद कर परदे का जला हुआ हिस्सा काटकर अलग कर दिया. कर्मचारी की सजगता से तत्काल आग पर काबू पा लिए जाने के चलते बड़ा अनर्थ टल गया. हालांकि, इस घटना के चलते कुछ समय के लिए प्रदर्शनी में खलबली मच गई थी.

Back to top button