अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – वन्यजीव व पर्यावरण संवर्धन संस्था की ओर से पिछले 15 वर्षो से शहर में मिट्टी के गणपति ही स्थापित किए जाए यह उपक्रम गणेश उत्सव के दौरान चलाया जा रहा है. इस उपक्रम का इस साल 16 वें वर्ष में पर्दापण होने जा रहा है. जिसमें कोरोना की पार्श्वभूमि पर अनावश्यक भीड को टालने हेतु संस्था व्दारा एक दिन पहले ही मिट्टी की गणेश मूर्ति उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय नेहरु मैदान पर स्टॉल लगाया गया था.
वन्यजीव व पर्यावरण संवर्धन संस्था व्दारा नेहरु मैदान पर लगाए गए स्टॉल का उद्घाटन लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता भूषण जोशी तथा अमरावती विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे के हस्ते किया गया. इस समय वैशाली थोटांगे, लोक निर्माण विभाग के विनोद बोरसे उपस्थित थे.
इस अवसर पर लोगों में जनजागृति करने हेतु संस्था अध्यक्षा डॉ. अंजली देशमुख, सचिव डॉ. जयंत वडतकर, कोषाध्यक्ष डॉ. गजानन वाघ, सह सचिव डॉ. मंजुषा वाठ, किरण मोरे, डॉ. रमेश चोंडेकर, डॉ. प्रविण रुघुवंशी, डॉ. दिलीप हांडे, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. श्रीकांत वर्हेक, डॉ. रीना लाहेरी, डॉ. कुलकर्णी, सौरभ जवंजाल, मनीष ढाकुलकर, जगदेव ऐवाने ने अथक प्रयास किए. पर्यावरण जनजागृति अभियान में संस्था से विविध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी जुडे जिसमें वैष्णवी फालके, अंकिता सुपले, तेजस गुल्हाने, सुमेध पुतले, जया पाटिल, प्रज्जवल उमाले, शशांक नम्रगले का सामवेश है.