मोर्शी/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय भारतीय विद्यामंदिर व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय मोर्शी के राष्ट्रीय सेवा योजना व भूगोल विभाग तथा कार्स अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण पूरक मिट्टी की गणेश मूर्तियों के स्टॉल का उद्घाटन किया गया. इस स्टॉल पर न लाभ ना हानी इस तत्व पर गणेश मूर्तियों की बिक्री की जाएगी. यह स्टॉल भारतीय महाविद्यालय के सामने लगाया गया है.
स्टॉल के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश बिजवे, प्रा. रजनीश बांबोले, प्रा. विनायक खांडेकर, प्रा. शिरीष टोपरे, प्रा. दीपक काले, प्रा. संदीप राउत, प्रा. गोपाल भलावी, प्रा. साकेत चिंचमलातपुरे, प्रा. बोरकर, प्रा. पवार, विनोद बोकडे, त्रिशूल गेडाम, रुपेश मेश्राम, प्रा. सावन देशमुख, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. एल.आर. टेंभूर्णे उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोह का प्रास्ताविक करते हुए डॉ. सावन देशमुख ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा की जवाबदारी सभी की है. प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी हुई मूर्तियों की विडंबना रोकी जानी चाहिए और विद्यार्थी इसको लेकर जनजागृती करे ऐसा आहवान भी उन्होंने विद्यार्थियों से किया है. इस अवसर पर प्राचार्य बिजवे ने कहा कि महाविद्यालय में हमेशा पर्यावरण पूरक उपक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से चलाए जाते है. आगे भी इस तरह के उपक्रम महाविद्यालय व्दारा चलाए जाएंगे ऐसा उन्होंने कहा.
महाविद्यालय के सामने लगाए गए स्टॉल पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे है. इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु रासेयो स्वयंसेवक प्रितम कौन्घे, इरफान शेख, प्रतिक वाहिले, राहुल मानकर, साहिल कान्हेरकर, प्रतीक आखरे, तेजस हिवे, भूषण खडसे, निखिल नरसिंगकर, आवेज शेख, धनश्री रोडे, रिद्धी बच्छ, रोशनी तट्टे, पल्लवी ठाकरे, पूनम टोहने, कोमल गजबे, आंचल लुंगे, निशा कुकडे, राखी भडासे, मयूरी चौधरी ने अथक प्रयास किए.