जिले में राकांपाई जमकर खरीद रहे 100-100 रुपए के स्टैम्प पेपर
पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के समर्थन में भेजे जा रहे हलफनामे
* 100 व 200 रुपए सहित 500 रुपए के स्टैम्प पेपरों की मांग बढी
अमरावती/दि.15 – राकांपा नेता अजित पवार द्बारा अपने समर्थक विधायकों को साथ लेकर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो जाने के चलते राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी में दो फोड हो गई है. इसके साथ ही राकांपा में अब पार्टी सुप्रीमो शरद पवार और अजित पवार के दो अलग-अलग गुट बन गए है. यद्यपि अजित पवार गुट के साथ राकांपा के कई विधायक है. परंतु पार्टी संगठन के अधिकांश पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस समय भी राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के साथ बने हुए है. साथ ही राकांपा नेताओं व पदाधिकारियों द्बारा अपनी निष्ठा शरद पवार के प्रति रहने को लेकर बाकायदा हलफनामे बनाते हुए शरद पवार को अपना समर्थ्रन रहने के शपथपत्र भेजे जा रहे है. इसके लिए शहर सहित जिले के राकांपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्बारा धडल्ले के साथ 100-100 रुपए के स्टैम्प पेपर खरीदे जा रहे है. जिन पर अपना समर्थन शरद पवार के प्रति रहने का एफिडेविट करवाते हुए इन पत्रों को पार्टी के मुंबई स्थित कार्यालय में भिजवाया जा रहा है.
राकांपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्बारा पार्टी सुप्रीमों शरद पवार के प्रति समर्थन दिखाने हेतु चलाई जा रही इस मुहिम के चलते शरद सहित जिले में 100 रुपए के नॉन जुडिशियल स्टैम्प पेपरों की धडल्ले के साथ विक्री हो रही है और 100 रुपए के स्टैम्प पेपरों की मांग में अचानक ही अच्छा खासा इजाफा हो गया है. इसके चलते कुछ स्थानों पर 100 रुपए के स्टैम्प पेपरों की कुछ हद तक किल्लत भी होने लगी है. ऐसे में 100 रुपए का स्टैम्प पेपर नहीं मिलने पर राकांपा नेताओं व पदाधिकारियों द्बारा 100 रुपए की बजाय 200 रुपए व 500 रुपए के स्टैम्प पेपर खरदते हुए इस पर अपना एफिडेविट करवाया जा रहा है, ताकि पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलवाया जा सके कि, वे पार्टी के प्रति वफादार है.
इस संदर्भ में स्थानीय जिलाधीश कार्यालय व तहसील कार्यालय में स्टैम्प विक्री का काम करने वाले कुछ स्टैम्प वेंडरों से बातचीत करने पर उन्होंने विगत कुछ दिनों से 100 रुपए के स्टैम्प पेपरों की विक्री में अच्छी खासी तेजी रहने की पुष्टी की. वहीं राकांपा के एक स्थानीय नेता ने बताया कि, अब तक करीब 5 हजार से अधिक राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्बारा पार्टी प्रमुख शरद पवार के प्रति अपनी निष्ठा जताने हेतु बाकायदा स्टैम्प पेपर पर एफिडेविट करते हुए समर्थन पत्र भेजे गए गए है.