गृह विलगीकरण कक्ष को स्थायी समिति सभापति राधा कुरील ने दी भेंट
टेलिफोन पर मरीजों के साथ साधा संवाद
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२३ – मनपा व्दारा गृह विलगीकरण में रहने वाले कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पूछताछ करने के लिए स्थायी समिति के सभागृह में वॉर रुम बनाई गई है. जिसे आज स्थायी समिति सभापति राधा राजू कुरील ने भेंट दी तथा गृह विलगीकरण में रहने वाले मरीजों की फोन व्दारा पूछताछ की. मरीज को स्वयं की निगाह बरतने और मनपा आपके साथ खंबीरता से खडी रहने बाबत का विश्वास दर्शाया. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी व संबंधितों को मनपा व्दारा शुरु रहने वाली मोबाइल वैन जांच व्दारा अमरावती के सभी झोपडपट्टी व आर्थिक रुप से दुर्बल लोगों के घर जांच करने के निर्देश दिये.
स्थायी समिति सभापति राधा कुरील ने स्वयं टेलिफोन व्दारा मरीजों के साथ संपर्क कर उनके प्रकृति की विस्तृत जानकारी ली. मनपा के कर्मचारियों ने किस प्रकार से मार्गदर्शन किया, इस बारे में भी पूछताछ की गई. संबंधितों ने मनपा के कामकाज पर समाधान व्यक्त किया. स्थायी समिति सभापति ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें कोई भी समस्या रहे तो मनपा के साथ संपर्क करें. ऑक्सिमीटर व थर्मामीटर इस यंत्र व्दारा मरीजों की दैनदिन जानकारी इस विभाग व्दारा ली जाती है या नहीं, इस बारे में भी इस समय पूछताछ की तथा कर्मचारियों से भी उन्होंने संवाद साधा और मरीजों बाबत नियमित जानकारी रखकर वरिष्ठ अधिकारियों को समय समय पर सूचना देने के निर्देश उन्होंने इस समय दिये तथा इस कक्ष को कुछ कमी महसूस हुई तो तत्काल स्थायी समिति सभापति से संपर्क करने की सूचना इस समय उन्होंने दी. केंद्र के कामकाज की स्थायी समिति सभापति ने प्रशंसा की. इस समय पार्षद अजय सारस्कर, पशु शल्यचिकित्सक तथा नोडल अधिकारी डॉ.सचिन बोंद्रे, राजू कुरील, अक्षय निलंगे, राजु मडपे, संगीता गुर्जर, आकाश गवई, अकिलेश खडेकार, मोहीत साहू आदि उपस्थित थे.