अमरावती

पीएमजीएसवाय रास्ते के निकृष्ट काम पर गुंजी स्थायी की सभा

जिप अध्यक्ष ने विभाग प्रमुखों को सुनाए खडे बोल

अमरावती/दि.5 – प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में किये गए सीमेंट काँक्रिट के निकृष्ट काम का मामला कल शुक्रवार को जिला परिषद में हुई स्थायी समिति की सभा में जमकर गुंजा. जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने संबंधित विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को खडे बोल सुनाए. दर्जाहीन काम करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने के निर्देश भी पीएमजीएसवाय के कार्यकारी अभियंताओं को दिये.
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जसापुर, जामगांव, सावनेर रास्ते का काम बीते 6 माह पूर्व किया गया, परंतु इस काम को 6 माह भी नहीं बीते और रास्ता पूरी तरह से उखड गया. यह मामला सुहासिनी ढेपे ने रखा, इसके अलावा मेलघाट के सोनापुर, एकझिरा, तेलखार, वस्तापुर, मोझरी, इसी तरह नागापुर, गांवखेडा, सोनखेडा रास्ते के काम शुरु नहीं करने का मामला सभापति दयाराम काले ने उपस्थित किया. जयंत देशमुख ने परतवाडा मार्ग के निमखेडा रास्ते का मामला हर सभा में रखा. फिर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने की बात कही. संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डाले और वैसी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अध्यक्ष ने दिये.

Related Articles

Back to top button