अमरावती

आदिवासी व मुस्लिम समाज के लिए बंद घरकुल योजना शुरु करे

प्रहार युवक आघाडी की निमगायुक्त से मांग

* अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
अमरावती/ दि.25– आदिवासी व मुस्लिम समाज के लिए बंद की गई सरकारी घरकुल योजना को तत्काल शुरु कर उसका लाभ जरुरतमंदों को दे. उचित निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी आठ दिनों बाद जनता के साथ मनपा में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे, ऐसी चेतावनी प्रहार युवा आघाडी की ओर से निगमायुक्त को सौंपे ज्ञापन में दी गई.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि, एसटी, वीजेएनटी, ओबीसी, एससी इन सभी समुदाय के लोगों को घरकुल की योजना का लाभ किसी भी तरह का भेदभाव न करते हुए दिया जाए. आदिवासी, मुस्लिम, कुंभार समाज के सभी जातियों के लिए बंद की गई सरकारी घरकुल योजना तत्काल शुरु की जाए, इन समाज के हर निराधार, विकलांग, विधवा लोगों को बिनाशर्त घरकुल दिया जाए, जिस तरह मनपा ने जिस जाति धर्म के नागरिकों को गरीबी रेखा का कार्ड वितरित किया है, ऐसे सभी जाति धर्म के लोगों को किसी तरह का भेदभाव किये बगैर बिनाशर्त घरकुल का लाभ दें, इस बारे में तत्काल निर्णय लिया जाए, ऐसा न करने पर आगामी आठ दिनों में महापालिका में आकर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करेंगे, ऐसी चेतावनी देते समय प्रहार युवक आघाडी के उपशहर प्रमुख विक्की उर्फ वीर वहारे, आदिक मांजरे, प्रशांत मेश्राम, बबु नंदावाले, अंबादास मेश्राम, राजेश उईके, आदेश सोनोने, राहुल घरडे, कैलास मेश्राम, रुपेश वहारे, इकबालभाई, बसीरभाई, उस्मान रायलीवाले, इमरान परसुवाले, रुपेश राजपुत समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button