अमरावती

स्नातकोत्तर समाजशास्त्र पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

अमरावती/दि.12- संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर समाजशास्त्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. सामाजिक विज्ञान में समाजशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है. इस विषय को लेने से कई फायदे मिलेंगे जिसमें एमपीएससी, यूपीएससी, नेट, सेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं दी जा सकती हैं. अतः इस विषय को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. वर्तमान समय में इस विषय का महत्व और भी बढ़ गया है.
विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में समाजशास्त्र ही एकमात्र विभाग है तथा इस विषय को मान्यता प्राप्त है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए विभाग में सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिनके माध्यम से व्यक्तित्व विकास होता है. इस विषय की महत्ता को देखते हुए समाजशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. केबी नायक ने अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button