अमरावती

अमरावती-पुणे,अजनी-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस शुरु करें

रेल्वे संगठना, यात्री व डीआरयूसीसी सदस्यों की मांग

अकोला/दि.28– दक्षिण मध्य रेल्वे के वाशिम, हिंगोली मार्ग पर पुणे व मुंबई के लिए दौड़ने वाली यह एकमात्र ट्रेन है. कोविड-19 कोरोना वायरस काल में यह रेल्वे बंद की गई. 29 जून 2022 को सभी ट्रेनें कोविड-19 के पहले के अनुसार दौड़ने वाली है. लेकिन दो ट्रेनें शुरु करने हेतु किसी भी प्रकार का नियोजन रेल्वे ने अब तक नहीं किया है. यह ट्रेन फिर से शुरु की जाये, ऐसी मांग रेल्वे संगठना, रेल्वे यात्री एवं डीआरयूसीसी सदस्यों ने की है.
मध्य रेल्वे द्वारा अमरावती-पुणे एक्सप्रेस लातूर मार्ग व अजनी-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस औरंगाबाद मार्ग चलाई जाती थी. वाशिम, हिंगोली मार्ग पर पुणे व मुंबई के लिए दौड़ने वाली यह एकमात्र रेल्वे है. इस ट्रेन को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिलता है. कोरोना लॉकडाउन में इन ट्रेनों को बंद किया गया. 29 जून 2022 को सभी रेल्वे कोविड-19 से पहले के अनुसार दौड़ने वाली है. मात्र वाशिम, हिंगोली मार्ग की ये दो ट्रेनें शुरु करने हेतु किसी भी प्रकार का नियोजन अब तक नहीं किया गया.
अमरावती-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का लुज टाइम किया जाये, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस औरंगाबाद मार्ग से सुबह 8 बजे पुणे पहुंचे, ऐसा नियोजन रेल्वे द्वारा किया जाए. अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को अब नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस किया गया है. इस ट्रेन का भुसावल तक विस्तार कर भुसावल-जबलपुर एक्सप्रेस चलाई जाये, जिससे मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, अमरावती के यात्रियों को उत्तर भारत के लिए सीधे ट्रेन मिलेगी.
इसके साथ ही आषाढ़ी एकादशी के लिए अकोला, पूर्णा, लातूर मार्ग से विशेष ट्रेन चलाई जाये, वहीं अकोला-अकोट रेल्वे मार्ग शीघ्र ही शुरु किया जाये,ऐसी मांग डीआरयुसीसी सदस्य राकेश भट्ट, महेन्द्रसिंग गुलाटी,एड.अमोल डोईफोडे,अतुल जैस्वाल,नवीन चोकडा, शोएब वसेसा, एस. रियाज अली, विजय जितकर, धीरज बजाज आदि ने रेल्वे प्रशासन से की है.

Related Articles

Back to top button