अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आयुष्मान भारत आरोग्यवर्धिनी केंद्र शुरू करे

मनपा आयुक्त को परिसरवासियों ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.16- महापालिका क्षेत्र में 15 दिसंबर से आयुष्यमान भारत स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र शुरु किये गए है. परंतु मुस्लिम बहुल क्षेत्र के साथ इसमें भी सौतेला व्यवहार किया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आयुष्यमान भारत स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र शुरु किया जाए, ऐसी मांग को लेकर परिसरवासियों ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में 12 विविध स्थानों पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (आयुष्मान भारत स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र) शुरू करने जा रही है, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में हृदय रोग, मधुमेह रोग मरीजों की जांच की जाएगी. इन मरीजों पर औषध उपचार, आहार बाबत व्यायाम, सलाह, मार्गदर्शन किया जाएगा. इसके बावजूद महिलाओं की बीमारी बाबत मार्गदर्शन उपचार किया जाएगा. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (आयुष्मान भारत स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र) महानगर पालिका क्षेत्र में 15 दिसंबर से 12 केंद्र शुरू करने जा रही है. अमरावती शहर का पश्चिमी क्षेत्र विशेष (मुस्लिम बहुल क्षेत्र) है. इस क्षेत्र की कुल आबादी एक लाख के ऊपर है. क्षेत्र का ज्यादातर क्षेत्र गुलिस्ता नगर, यासमीन नगर, अकबर नगर, हाजरा नगर, लालखड़ी इस क्षेत्र में एकमात्र भी आयुष्मान भारत स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र नहीं है. यह क्षेत्र के साथ सरासर नाइंसाफी हो रही है. ऐसा लग रहा है. जैसे कोई सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों को इस बाबत कोई भी ज्ञान नहीं. इस बात को संज्ञान में लेकर मुस्लिम समाज की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ असलम भारती, शेख़ इसरार आलम, सलमान खान ने एक निवेदन के माध्यम से महानगर पालिका प्रशासक व आयुक्त को इस बाबत अवगत कराया व मांग की गई कि, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कम से कम 2 आयुष्मान भारत स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र शुरू किया जाए. निवेदन सौंपते समय डॉ असलम भारती, शेख़ इसरार आलम व सलमान खान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button