अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – बडनेरा का बैल बाजार विगत 6 माह से बंद है. इस बैल बाजार को फिर से शुरु करने की मांग को लेकर अशफाक खान अकबर खान सहित बडनेरावासियों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया है कि बडनेरा में अधिकांश लोग पशु खरीदी-बिक्री का काम करते हैं.इसी व्यवसाय पर उनके परिवार का उदरनिर्वाह निर्भर है.लेकिन बीते 6 महीनों से कोरोना के चलते बडनेरा का बैल बाजार बंद है.जिसके चलते पशुओं की खरीदी-बिक्री करने के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. इसलिए बडनेरा का बैल बाजार पूर्ववत शुरु करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय सैयद जामीन सैयद नूर, विवेक गुल्हाने, मिलिंद पाटील, शेख मुख्तार शेख मुसा, मो. शकील शेख इशाक, सैयद राजीक सै. नुर, अ. सिद्दीक शेख करीम, रहीम खां करीम खां, शेख सईद शेख पिरन, अजीम खां अकबर खां,मो.एजाज गुलाम हुसैन,अयाज कुरैशी अल्लाहा बखश कुरैशी, शेख फहीम शेख र सुल, मो. अनसार गुलाम हुसैन, मो. निसार गुलाम हुसैन, म. निसार गुलाम हुसैन (कुरैशी), मकसुद अहेमद गुलाम रसुल, अजहर खां अबरार खां,शे.अहेमद शे. मुनाफ, अमनुरल्ला खां सुलेमान खां,मो.इम्रान मो. रफीक, शे. रऊफ शेख युसुफ आदि उपस्थित थे.