अमरावती

बीडीएस प्रणाली तत्काल शुरु करें – महेश ठाकरे

कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि के सैकड़ों प्रस्ताव प्रलंबित

  • वित्त विभाग के प्रधान सचिव को प्रहार का निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – राज्य के प्रत्येक जिला परिषद में कर्मचारियों ने भविष्य निर्वाह निधि अग्रीम निकालने हेतु बड़े पैमाने पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. गंभीर बीमारी कोविड-19, संसर्ग की बीमारी के उपचार हेतु, उच्च शिक्षा व अन्य बातों के लिये प्रस्तुत किये जाने के साथ ही अपने हक के पैसों के लिये दो से तीन महीनों तक शिक्षकों को इंतजार करना पड़ता है, इसलिये यह प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन प्रहार शिक्षक संगठना व्दारा की गई मांग की दखल लेते हुए वह कुछ समय के लिये शुरु की गई थी. कुछ शिक्षकों के आवेदन में गलती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण संबंधित गलती सुधार नहीं सके. अनलॉक के बाद अग्रीम राशि मिलने हेतु कार्यालय में पूछताछ किये जाने पर जिला परिषद के लेखा विभाग व्दारा बीडीएस प्रणाली बंद होने के कारण भविष्य निर्वाह निधि अग्रीम प्रस्ताव तक मंजूर नहीं किये जाने की बात कही गई.
बीडीएस पर अर्थसंकल्प शाखा वित्त विभाग मंत्रालय ने यह अर्थसंकल्प प्राधिकार पत्र निकालने की अनुमति नहीं दी. इस कारण अर्थसंकल्प प्राधिकार पत्र तैयार नहीं होगा. यह अर्थसंकल्प प्राधिकार पत्र बीडीएस निकालने हेतु अनुमति के लिये मंत्रालय के प्रशासकीय विभाग मार्फत अर्थसंकल्प शाखा वित्त विभाग मंत्रालय मुंबई 32 सेस संपर्क साधने हेतु संदेश में कहा गया है. जिसके अनुसार इस मामले में भविष्य निर्वाह निधि अग्रीम शिक्षकों को प्रदान करने के लिये बीडीएस प्रणाली तुरंत शुरु करने की मांग प्रहार शिक्षक संगठना के राज्याध्यक्ष महेश ठाकरे ने वित्त विभाग के प्रधान सचिव, शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू,संचालक, लेखा व कोषागार संचालनालय, ग्रामविकास विभाग के उपसचिव को दिये गये निवेदन में की है.

Related Articles

Back to top button