अमरावतीमहाराष्ट्र

सावंगा के लिए अमरावती से बसफेरियां करें शुरु

श्रद्धालुओं ने विभागीय परिवहन नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेल्वे/दि.20 तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा में राज्य का प्रसिऋ अवधुत महाराज संस्थान होकर यह लाखों भक्तों का श्रद्धास्थान है. सालभर में विविध स्थान से भक्तगण बडी संख्या में सावंगा विठोबा में आते है. परंतु भक्तों को सावंगा विठोबा आने बससुविधा नहीं रहने से असुविधा होती है. होनेवाली असुविधा को देखते हुए भक्तों के लिए चांदूर रेल्वे व अमरावती से स्थायी बस शुरु करने की मांग संस्थान ने विभागीय नियंत्रक से ज्ञापन द्वारा की है.

श्री विठोबा संस्थान में आनेवाले भक्तों को बस सुविधा नहीं होने से निजी वाहन से सफर करना पडता है. जिसके कारण भक्तों को आर्थिक नुकसान भी सहना पड रहा है. यहां पर परिवहन का संसाधन नहीं होने से कभी-कभी पैदल सफर करना पडता है. यहांपर लूटपाट की घटनाएंं भी हुई है. गुढी पाडवा से रामनवमी यात्रा पूरे महाराष्ट्र की प्रसिद्ध यात्रा होने से बडी संख्या में श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है. यात्रा से रापनि को लाखों रुपए की आय मिलती है. तथा साल भर दशहरा, श्रावण, आषाढी, कार्तिक, पौष, गोकुलाष्टमी व मासिक अमावस्या को यात्रा उत्सव में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. तथा हर बुधवार और रविवार को सावंगा विठोबा में बाहर गांव के भक्तों की भीड रहती है. भक्तों को होनेवाली असुविधा टालने के लिए शीघ्र बसफेरी शुरु करें, यह मांग विभागीय नियंत्रक से की है. ज्ञापन देते समय सावंगा विठोबा संस्थान के अध्यक्ष पूंजाराम नेमाडे, कृपासागर राउत, अशोक सोनवाल, विनायक पाटिल, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, अनिल बेलसरे, फुलसिंग राठोड, वैभव मानकर, चरणदास कांडलकर, स्वप्नील चौधरी आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button