* सभापति मोरे के नेतृत्व में कलेक्टर को निवेदन
अमरावती/दि.14 – फसल मंडी समिति के सभापति हरीश मोरे के नेतृत्व में संचालकों ने आज दोपहर जिलाधीश सौरभ कटियार को निवेदन देकर तुअर और सोयाबीन की खरीदी तत्काल शुरु करने की मांग की. निवेदन में कहा गया कि, सोयाबीन की खरीदी में पोर्टल बंद होने से तकनीकी रुकावट आ गई है. उसी प्रकार मंडी में व्यापारियों ने तुअर के दाम गिरा दिये है. जिससे किसानों का नुकसान होने की आशंका है. ऐसे में तत्काल शासकीय खरीदी शुरु होनी चाहिए.
निवेदन देते समय सभापति मोरे के संघ सभी संचालक मौजूद थे. सोयाबीन और तुअर दोनों के अलग-अलग निवेदन दिये गये. जिसमें कहा गया कि, जिले में हजारों किसानों का सोयाबीन घर में पडा है. उसी प्रकार सरकारी एजेंसी के पास सोयाबीन विक्री के लिए पंजीयन भी करवा रखा है. रविवार रात से पोर्टल बंद पडा है. जिससे कृषक चिंतिंत हो गये हैं.
तुअर के रेट भी बराबर नहीं मिल रहे. ऐसे में सरकार से अनुरोध किया गया कि, नाफेड की सरकारी खरीदी शुरु की जाये, ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य तुअर का प्राप्त हो सके. किसान हित में तुअर खरीदी शुरु करने की विनती सभापति मोरे ने उक्त निवेदन में की.