अमरावती/ दि.9 – महापालिका के नेहरु मैदान स्थित टाउन हॉल की मरम्मत कर उसे शुरु किया जाए, ऐसी मांग को लेकर पूर्व उपमहापौर चेतन पवार ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपा. इस समय उनके साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे.
निगमायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, महापालिका का टाउन हॉल पिछले कई महीनों से बंद पडा है. टाउन हॉल छोटे कार्यक्रम के लिए कम किराये में उपलब्ध होता है. इसके कारण छोटे कलाकारों को कार्यक्रम आयोजित करने में आसानी जाती है. महापालिका के सांस्कृतिक भवन में बडे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. वहां छोटे कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं. इस कारण से शहर के मध्यभाग में स्थापित महापालिका के टाउन हाल की तत्काल मरम्मत कर उसे शुरु किया जाए, ऐसी मांग करते समय पूर्व उपमहापौर पवार के साथ शैलेश शिरभाते, राजेन पछेल, अनुज म्हस्के, सविता पडोले, सुभाष वाघमारे, गणेश बिजवे, निरंज प्रगणे, कुमार सागर, अभिलाषा विश्वकर्मा, माधव धर्माले, चंद्रकांत पोपट, अमोल वाकोडे, जयंत वसतकर, अलका वाकडे, जयश्री पाटील, अशोक माथने, रेखा नायक, जितेंद्र गणोरकर, अशोक पाटील, मोनिका वाकडे, कामिनी खैरे, आशा शेट्टी, जोत्सना शेटे, स्वामिनी तायडे, दिनकर तायडे, फंदे, कुसले, संगीता ठाकरे, माधुरी सुखदेव, वैशाली नालसे, हर्षा छाबडा, रवि डुलगज, अनुप डुलगज, हरपाल पहेलानी, मनोहर, रत्ना पाटील समेत परिसरवासी उपस्थित थे.