अमरावती

सिटी बस शुरू करें, अन्यथा जनता के हित में तीव्र आंदोलन

मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर को निवेदन सौंपा

अमरावती/ दि. 25– सिटी बस शीघ्र ही शुरू करें अन्यथा जनता के हित के लिए छेडेंगे तीव्र आंदोलन ऐसी चेतावनी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मिलिंद बांबल ने दी.
इस संदर्भ में मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर को निवेदन सौंपा है. अमरावती शहर की सिटी बस अनेक महीनों से बंद होने के कारण नागरिको को भारी तकलीफे उठानी पड रही है. सिटी बस में विद्यार्थी, भिन्न- भिन्न आस्थापनाओं पर काम करनेवाले नागरिक, ज्येष्ठ नागरिक, महिलाएं, इन्हें रोजाना यात्रा करना पडता है. किंतु सिटी बस बंद होने के कारण मजबूर होकर उन्हें अन्य साधनों का सहारा लेना पडता है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुुुुुुुुुुुुुुकसान सहन करना पड रहा है. उसी प्रकार अमरावती-बडनेरा आने जानेवाले यात्रियों को भी सिटी बस बंद होने के कारण काफी असुविधाए हो रही है. अत: शहर की बंद सिटी बस को शीघ्र से शीघ्र शुरू किया जाए. इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त आष्टीकर, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर को सौंपा. सिटी बस शीघ्र ही शुरू की जाए. अन्यथा जनता के हित में तीव्र आंदोलन के अलावा अन्य पर्याय नहीं रहेगा. ऐसी चेतावनी निवेदन में दी गई. निवेदन देते समय भाजपा किसान मोर्चा शहराध्यक्ष मिलिंद बांबल, गोपने, दीपक अनासाने, संगने, दीपक अनासाने, आशुतोष पाटिल, दिलीप करूले, नर्सिंग बंग,पसारी, उमेश गाडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button