अमरावती

सिटी बस सेवा तत्काल शुरु करें

युवक कांग्रेस ने की निगमायुक्त से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – शहर की लाईफ लाइन रहने वाली सिटी बस सेवा बंद होने के कारण शरहवासियों को बुरा हाल हो रहा है. कोरोना महामारी रोकने के लिए मार्च माह से बस सेवा बंद की गई है. मगर जून, जुलाई माह से चरणो-चरणों में लॉकडाउन हटाना शुरु कर दिया है. लगभग सभी व्यवसाय शुरु है. मार्केट पहले की तरह शुरु हो चुका है, ऐसे में तत्काल सिटी बस सेवा शुरु कि जाए, ऐसी मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपा. महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव सागर देशमुख के नेतृत्व में निगमायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि राज्य शासन ने भी एस टी बस सेवा, रेलवे सेवा पहले की तरह शुरु कर दी है. मार्केट पहले की तरह शुरु हो चुका है. शहर में नागरिकों की भागदौड शुरु हो चुकी है. सिटी बस सेवा बंद होने के कारण बेवजह परेशानी व आर्थिक नुकसान झेलनाा पड रहा है. नागरिकों को आटो चालकों के गलत बर्ताव को बर्दाश्त करना पड रहा है. त्यौहार के समय लोगों की भीड बढ चुकी है. नागरिकों की असुविधा से मुक्ति दिलाने के लिए शहर की लाईफ लाइन रहने वाली सिटी बस सेवा तत्काल शुरु करे,ऐसी मांग करते हुए महाचिव सागर देशमुख के साथ निलेश गुहे, मुकेश लालवाणी, श्रवण लकडे, आशिष यादव, सागर यादव, सागर कलाण, तन्मय मोहोड, प्रथमेश गवई, गुड्डू हमीद समेत युवक कांगे्रस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button