अमरावती

धामणगांव में कोविड अस्पताल शुरु करेें

पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप की मांग

धामणगांव रेलवे/प्रतिनिधि दि.२७कोविड -19 के मरीजों की संख्या मेंं तेजी से इजाफा हो रहा है व संक्रमित मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है. इसलिए प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके, इसके लिये उपाय योजना के तौर पर धामणगांव तहसील में कोविड अस्पताल शुरु करने की मांग पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकूर व जिला प्रशासन से पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप ने की है.
धामणगांव में विशेषज्ञ डॉक्टर्स है. इसके अलावा शासकीय छात्रावास भी उपलब्ध है. जहां पर सभी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध है. तहसील में कोविड अस्पताल शुरु किया जाये ताकि धामणगांव तहसील के मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं अमरावती के अस्पताल का बोझ भी कम होगा. इसके अलावा अल्सर के मरीजों को भी सुविधा होगी. बीते 22 अप्रैल को हुई बैठक में पालकमंत्री की सभा में इस मुद्दे को उठाया गया था व पत्र भी दिया गया. जूना धामणगांव के समाज कल्याण विभाग के लड़कियों के छात्रावास का परीक्षण प्रशासन की ओर से किया गया. उक्त कोविड अस्पताल में 50 बेड रखे जाये व यहां पर ऑक्सीजन का प्रबंध किया जाये, इसके अलावा अत्याधुनिक वैद्यकीय उपकरण भी यहां उपलब्ध करवाये जाये, कम सौम्य व मध्यम लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को यहां भर्ती करवाकर उनका औषधोपचार किया जाना संभव होगा. इसलिए धामणगांव में कोविड अस्पताल क्रियान्वित करने की मांग पूर्व विधायक प्रा. वीरेन्द्र जगताप ने की है.

Related Articles

Back to top button